21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम मामले में एक को जेल

आदित्यपुर: मंगलवार को आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर किये गये सड़क जाम के मामले में पुलिस की छापामारी बुधवार को जारी रही. घटना स्थल से गिरफ्तार सुरेश झा को पुलिस ने जेल भेज दिया. विदित हो कि सड़क दुर्घटना में मृत सिक्स एलएफ निवासी दीपक मिश्र की मौत के बाद मुआवजा व दोषी की गिरफ्तारी को […]

आदित्यपुर: मंगलवार को आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर किये गये सड़क जाम के मामले में पुलिस की छापामारी बुधवार को जारी रही. घटना स्थल से गिरफ्तार सुरेश झा को पुलिस ने जेल भेज दिया. विदित हो कि सड़क दुर्घटना में मृत सिक्स एलएफ निवासी दीपक मिश्र की मौत के बाद मुआवजा व दोषी की गिरफ्तारी को लेकर साढ़े तीन घंटों तक सड़क जाम किया गया था.

पुलिस ने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी. पुलिस से मिले मृतक के परिजन. मृतक दीपक मिश्र के पिता अनिल मिश्र बुधवार को आदित्यपुर थाना प्रभारी अजय कुमार से मिले. उनके साथ एआइएमएसएस की राज्य उपाध्यक्ष लिलि दास व अन्य लोग उपस्थित थे. इन लोगों ने पुलिस से मांग किया कि मंगलवार को हुई घटना बाद पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई निदरेष लोगों के नाम भी शामिल कर दिये गये, उन्हें हटा दिया जाय. इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि वरीय पदा. जांच कर रहे हैं. उसके बाद ही कुछ होगा.

जाम करवाने में नहीं, जाम में फंसा था : निराला. आरोपी तपन सिंह निराला ने कहा कि वे कहीं भी सड़क जाम करवाने में नहीं थे, बल्कि स्वयं जाम में फंसे थे. पुलिस ने साजिश के तहत उनके विरूद्ध कार्रवाई की है. निराला ने कहा कि अवैध कार्यो के विरूद्ध आवाज उठाने की वजह से उनके विरूद्ध साजिश की जा रही है. यदि उनकी गिरफ्तारी होती है, तो आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे, जो जेल में भी जारी रहेगा.

निदरेष पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए : सीताराम. सड़क जाम के दौरान की गयी पुलिसिया कार्रवाई पर लोग अपना पक्ष रख रहे हैं. सीताराम सिंह ने पत्रकारों से कहा कि उनके पोता पर भी प्राथमिकी की गयी है, जबकि वह डीबीएमएस कैरियर एकेडमी का फीस जमा करने जा रहा था. पुल जाम होने के कारण रूक गया था. उन्होंने कहा कि सड़क जाम करना कानूनी रूप से गलत है, लेकिन निदरेष लोगों पर कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें