मानव शृंखला व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का निर्णयफोटो12 एसकेएल 1 – बैठक करते डीडीसी.प्रतिनिधि, सरायकेलागणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारी के लिए उपविकास आयुक्त रेमंड केरकेट्टा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम से लेकर मानव शृंखला, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि 25 जनवरी को राष्ट्र की एकता का प्रतीक मानक शृंखला स्कूली बच्चों द्वारा बनाया जायेगा. मानव शृंखला स्थानीय अनुमंडल कार्यालय से बिरसा स्टेडियम तक बनाया जायेगा. अंतिम दिन 23 जनवरी को डीसी व एसपी परेड का पूर्वाभ्यास करेंगे. गणतंत्र दिवस पर शाम में टाउनहॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जबकि दो बजे फैंसी क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जायेगा. गणतंत्र दिवस पर विभिन्न सरकारी विभाग, गैर सरकारी स्कूल व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा विभिन्न विषय पर झांकी निकाली जायेगी. बैठक में एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू, एसडीएम सदर संजीव कुमार बेसरा, एसडीएम चांडिल एनके गुप्ता, समाज कल्याण पदाधिकारी मोनिया लता, डीपीओ सुरेश राय के अलावा कई उपस्थित थे.झंडोत्तोलन का समय निर्धारितउपायुक्त आवास8.15 बजेएसपी आवास8.25 बजेबिरसा स्टेडियम (मुख्य समारोह)9.00 बजेजिला मुख्यालय10.20 बजेराजकीय कला केंद्र9.55 बजेएसपी ऑफिस10.25 बजेपुलिस लाइन10.35 बजेजिला परिषद10.45अनुमंडल कार्यालय10.55 बजेसरायकेला थाना11.00 बजेसरायकेला कारा11.10 बजे
BREAKING NEWS
Advertisement
गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न
मानव शृंखला व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का निर्णयफोटो12 एसकेएल 1 – बैठक करते डीडीसी.प्रतिनिधि, सरायकेलागणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारी के लिए उपविकास आयुक्त रेमंड केरकेट्टा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम से लेकर मानव शृंखला, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement