आदित्यपुर: आदित्यपुर मुख्य मार्ग पर आकाशवाणी के सामने हाइवा की चपेट में आकर दीपक कुमार मिश्र की घटनास्थल पर मौत के बाददुर्घटना में मारे गये मृतक दीपक मिश्र के परिजनों के साथ बीडीओ लक्ष्मी नारायण किशोर के साथ वार्ता हुई. जिसमें परिजनों की मांगों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने लोगों को लिखित आश्वासन दिया कि घटना में शामिल दोषी पदाधिकारियों व जिस गाड़ी से घटना हुई है, उसका पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद किया जायेगा. आक्रोशित लोगों द्वारा जो भी तोड़फोड़ की गयी है, उनके विरूद्ध कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जायेगी. साथ ही 10 लाख मुआवजा के संबंध में डीसी से बात की जायेगी.
वार्ता में प्रशासन की ओर से आदित्यपुर थाना प्रभारी व परिजनों की ओर से मृतक दीपक के पिता, बहनोई, स्थानीय पार्षद अंबुज कुमार आदि शामिल थे.आधी रात के समय घटना स्थल पर आये गम्हरिया के बीडीओ लक्ष्मी नारायण किशोर के साथ वार्ड पार्षद अंबुज कुमार ने वार्ता की और उपायुक्त को संबोधित पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. मौके पर मृतक के परिजनों के अलावा आदित्यपुर, आरआइटी व गम्हरिया थाना की पुलिस मौजूद थी. प्रशासन से की गयी मांगों में मृतक के परिजन को दस लाख रुपये मुआवजा, नो इंट्री में भी वाहनों के परिचालन के दोषी दोनों जिलों के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई, मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर व सीसीटीवी लगाने व दोषी डंपर पर कार्रवाई करने की मांग की गयी.
घटना स्थल गयी पुलिस नहीं लौटी. लोगों के गुस्सा का शिकार हुई पुलिस घटना स्थल से जो वापस हुई तो समाचार लिखे जाने तक अगले चार घंटे वापस नहीं लौटी. घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड भी नहीं पहुंचा.दर्जनों गाय लदे पीकअप वैन को तोड़ा. शेर-ए-पंजाब चौक के पास वहां से गुजर रहे एक पीकअप वैन (संख्या जेएच05एवाइ1684) में भी तोड़फोड़ हुआ. उसके भी चक्कों के हवा निकाल दिये गये. उस पर लदे करीब एक दर्जन गाय के बच्चों को मुक्त किया गया.
12 बजे रात में पहुंचे दमकल ने बुझायी आग
आदित्यपुर. आकाशवाणी चौक पर जल रहे दो ट्रकों व एक ट्रेलर की आग करीब 12 बजे पहुंचे एक दमकल से आग बुझायी गयी. इससे पहले पुलिस द्वारा लोगों को खदेड़ा गया. इस क्रम में पथराव भी हुआ. इस क्रम में एक प्रेस फोटोग्राफर के भी पैर में चोट लगी. आग बुझाने के क्रम में और उससे पहले जल रही गाड़ियों में कई बार विस्फोट भी हुए.
दर्जनों ट्रक व ट्रेलर के शीशे टूटे
आदित्यपुर. पुलिस के घटना स्थल से हटने के बाद शेर-ए-पंजाब चौक से लेकर पान दुकान चौक के आगे तक दर्जनों ट्रक व ट्रेलर में तोड़फोड़ की गयी. उनके शीशे फोड़ दिये गये और उनके चक्कों की हवा निकाल दी गयी.
बुझाये गये ट्रकों में फिर से लगायी आग. सड़क दुर्घटना के बाद आकाशवाणी चौक पर आग के हवाले किये गये दो ट्रकों की आग उसके मालिकों द्वारा बुझा दिये जाने के बाद आक्रोशित युवाओं ने उनमें फिर से आग लगा दी. इसके साथ ही एक अन्य ट्रेलर में भी आग लगा दी गयी.
चक्का फटने से हुआ धमाका
पान दुकान चौक के पास आग से धू-धू कर जल रहे ट्रक व डम्पर के चक्के फट गये. इससे जोरदार धमाका हुआ. धीरे-धीरे दोनों गाड़ियां पूरी तरह खाक हो गयीं.
पथराव से एक युवक को लगी चोट. ट्रकों व आनेजाने वाले वाहनों पर हो रहे पथराव के दौरान ट्रक से छिटक कर एक पत्थर भीड़ में शामिल एक युवक को जा लगी.