24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीत निर्देशन में हाथ आजमायेंगे श्रीधर

(फोटो दुबेजी की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रघुपति राघव…, तुम्ही हो माता…, प्रेम की नैया जैसे गाने गाकर प्रसिद्ध हो चुके पार्श्वगायक नीरज श्रीधर अब संगीत निर्देशन में भी हाथ आजमायेंगे. उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. उन्हें उम्मीद है कि इस क्षेत्र में वे अधिक सफल होंगे. जमशेदपुर पहुंचे श्रीधर शुक्रवार को टेल्को […]

(फोटो दुबेजी की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रघुपति राघव…, तुम्ही हो माता…, प्रेम की नैया जैसे गाने गाकर प्रसिद्ध हो चुके पार्श्वगायक नीरज श्रीधर अब संगीत निर्देशन में भी हाथ आजमायेंगे. उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. उन्हें उम्मीद है कि इस क्षेत्र में वे अधिक सफल होंगे. जमशेदपुर पहुंचे श्रीधर शुक्रवार को टेल्को क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. काफी लोकप्रिय हुए हैं रीमिक्स उन्होंने कहा कि उनके रीमिक्स काफी लोकप्रिय हुए. इसकी वजह से ही वे स्टार बने. उन्होंने कहा कि वे संगीत निर्देशन के क्षेत्र में मन का काम करना चाहते हैं. यह पूछे जाने पर कि पुराने गानों, यहां तक कि पुराने भजनों को भी उन्होंने रीमिक्स करने की क्यों सोची, श्रीधर ने कहा कि इसके जरिये उन्होंने पुराने गानों को नये रूप में पेश करने की कोशिश की है. जो वर्तमान पीढ़ी पसंद करती है. पुराने भजन घर के कोने में रखी पुरानी चीजों जैसे हो गये थे. नये रूप में वह फिर से युवाओं में लोकप्रिय बन गया. भगवत को स्मरण कराने का प्रयास किया है. हिंदी गानों में अंग्रेजी का रीमिक्स करने पर उन्होंने कहा कि आज तोे ऐसी ही भाषा बोली जा रही है. हर जीवंत भाषा दूसरी भाषाओं से शब्द लेती है. मेरे प्रयोग से हिंदी और गाने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हुए हैं. जिसका प्रमाण पचास के लगभग देशों में हुए उनके कार्यक्रम हैं. उन्होंने कहा कि फिल्मों में उन्हें काफी ऑफर मिल रहे हैं. वे गा भी रहे हैं. संगीत के क्षेत्र में आने वालों लोगों के बारे में उन्होंने कहा कि वे लगन के साथ मेहनत करें, ईमानदार मेहनत कभी निष्फल नहीं जाती, सफलता जरूर मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें