17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस पार्टी में 856 ने सदस्यता ली (फोटो उमा 26 )

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगुरुवार को साकची गोलचक्कर के समीप जिला कांग्रेस कमेटी ने कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाया, जिसमें सुबह ग्यारह बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक 856 नये लोगों ने पार्टी के नीति सिद्धांत को अपनाने हुए सदस्यता ली. कैंप में बतौर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, राकेश तिवारी, दुलाल भुइयां, […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगुरुवार को साकची गोलचक्कर के समीप जिला कांग्रेस कमेटी ने कैंप लगाकर सदस्यता अभियान चलाया, जिसमें सुबह ग्यारह बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक 856 नये लोगों ने पार्टी के नीति सिद्धांत को अपनाने हुए सदस्यता ली. कैंप में बतौर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, राकेश तिवारी, दुलाल भुइयां, सदस्यता प्रभारी रामाश्रय प्रसाद,अमरजीतनाथ मिश्रा, प्रभात ठाकुर, एलबी सिंह, मनोज कुमार यादव, खगेनचंद्र महतो, अविनाश कुमार सिंह, प्रिंस, रजनीश, अपर्णा, राजकिशोर यादव, सुरेशधारी, सूर्याराव, पैराडाइज कुजूर, विष्णु भगवान पाठक, जितेद्र सिंह, जिलानी गद्दी समेत काफी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे.कांग्रेस में फिर गुटबाजी, बलमुचु के करीबी ने सुखदेव भगत का पुतला फूंकावरीय संवाददाता जमशेदपुरप्रदेश कांग्रेस में फिर से गुटबाजी देखने को मिली. राज्यसभा सांसद बलमुचु के करीबी सह जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री ऋषि मिश्रा के नेतृत्व में गुरूवार को कांग्रेसियों ने रांची हिनू गोलचक्कर के समीप प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत का पुतला फूंका. इस मौके पर ऋषि मिश्रा ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और प्रदेश प्रभारी डॉ बीके हरि प्रसाद को नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए तुंरत अपने पद से हटजाना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व जब तक प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और प्रदेश प्रभारी डॉ बीके हरि प्रसाद की गलत कार्यशैली पर अंकुश नहीं लगाता है या वे खुद इस्तीफा नहीं दे देते, तब तक प्रदेश के हर जिले में पुतला दहन कार्यक्रम चलता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें