जमशेदपुर: बहुमंजिले फ्लैट से निकल कर सड़क पर बह रहे गंदे पानी के खिलाफ रविवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आये. करनडीह ग्राम सभा के बैनर तले करनडीह लाइनटोला, धोरोम टोला व दुखू टोला के ग्रामीणों ने तहसीलदार कार्यालय के पास करनडीह-परसुडीह रोड जाम कर चार घंटे तक प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने सड़क पर मिट्टी डाल कर बांध बना दिया तथा फ्लैट से बस्तियों की ओर जा रहे गंदे पानी को रोक दिया. जिससे सड़क पर काफी पानी जमा हो गया तथा लोगों को परेशानी होने लगी. सूचना पाकर पहुंचे प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं पशुपालन पदाधिकारी ग्रामीणों को समझाने में नाकाम रहे. बाद में बीडीओ दयानंद कारजी पहुंचे. बीडीओ ने सोमवार को ग्रामीणों के साथ बीडीओ कार्यालय में बैठक बुलायी है, जिसमें समस्या के समाधान पर विचार किया जायेगा.
क्या है परेशानी
करनडीह ग्रामसभा के सचिव ईश्वर सोरेन ने बताया कि लाइनटोला, धोरोम टोला व दुखू टोला के ग्रामीण आसपास के फ्लैटों से निकलने वाले दूषित पानी से परेशान हैं. परसुडीह शीतला चौक से लेकर करनडीह दुर्गापूजा मंडप तक बने फ्लैटों का दूषित पानी नाली में छोड़ दिया जाता है. दूषित पानी सड़क पर बहता है, जिसके कारण आम लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है.
ये थे मौजूद
शंकर हेंब्रम, मंटू गोप, मुखिया सीनी सोरेन, सलखु माझी, डीसी मुमरू, मधु सोरेन, लखन मार्डी, दामोदर कुरली, सत्यनारायण टुडू, सिंगराई मुमरू आदि.