जमशेदपुर: जमशेदपुर राजस्थानी ब्राह्नाण संघ का एजीएम रविवार संध्या शांति पूर्वक संपन्न हो गया. अधिकांश सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित एजीएम में संघ के वर्ष 2010-11 एवं 2011-12 का लेखाजोखा विधिवत पारित कर दिया गया. इसके अतिरिक्त समाज को एकजुट करने तथा समाज के हित में अनेक कार्यक्रम हाथ में लेने का निर्णय भी लिया गया.
एजीएम के दूसरे चरण के रूप में पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार संध्या 4:00 बजे से संघ के चुनाव के लिए मतदान आरंभ हुआ जो रात्रि 8:30 बजे संपन्न हुआ. भारी गहमा-गहमी के बीच संघ के कुल 376 मतदाताओं में से कुल 282 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.