24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलडी-1 में मैनिंग समझौता

जमशेदपुरः टाटा स्टील के एलडी वन में मैनिंग समझौता हुआ. शनिवार को हुए इस समझौते से ऑपरेशन के 277 लोगों को लाभ मिलने का रास्ता साफ हुआ. इस समझौते से विभाग के एमएचएस, टारपेडो, वेसल, कास्टर और शिपिंग के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.इसके तहत 121 को विभाग में अपग्रेडेशन का लाभ दिया गया है. वहीं […]

जमशेदपुरः टाटा स्टील के एलडी वन में मैनिंग समझौता हुआ. शनिवार को हुए इस समझौते से ऑपरेशन के 277 लोगों को लाभ मिलने का रास्ता साफ हुआ. इस समझौते से विभाग के एमएचएस, टारपेडो, वेसल, कास्टर और शिपिंग के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.

इसके
तहत 121 को विभाग में अपग्रेडेशन का लाभ दिया गया है. वहीं 156 को इंक्रीमेंट का लाभ दिया गया है. नये रिऑर्गनाइजेशन बेनीफिट के तहत समझौता हुआ है. एक माह का समय टाटा स्टील के एमडी हेमंत मधुसूदन नेरुरकर ने मेंटेनेंस के विभागों (सीएमजी) के लिए लिया है.


एक
माह के बाद मेंटेनेंस विभागों के कर्मचारियों के मैनिंग पर भी फैसला हो जायेगा. इस समझौता पर पूरी कंपनी के कर्मचारियों की नजर थी, क्योंकि इसके आधार पर ही अन्य विभागों में भी मैनिंग का समझौता होना है. समझौते पर कंपनी की ओर से वीपी टीवी नरेंद्रण, बीबी दास, चीफ देवाशीष डे, मीना बहादुर के अलावा यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा, उपाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने हस्ताक्षर किये. ऑपरेशन में सभी 680 कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें