27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलाकारों ने बिखेरी झारखंड की कला

– ईचागढ के कलाकारों ने केरल में बिखेरी झारखंड की कलाफोटो : 03 चांडिल- पाईका नृत्य प्रस्तुत करते कलाकाऱचांडिल . नटराज कला केंद्र चोगा, ईचागढ़ के कलाकार केरल में झारखंड की सतरंगी कला बिखेर कर शनिवार को वापस ईचागढ़ लौट आये है़ चोगा के दलनायक प्रभात कुमार महतो के नेतृत्व में केरल गये 15 सदस्यीय […]

– ईचागढ के कलाकारों ने केरल में बिखेरी झारखंड की कलाफोटो : 03 चांडिल- पाईका नृत्य प्रस्तुत करते कलाकाऱचांडिल . नटराज कला केंद्र चोगा, ईचागढ़ के कलाकार केरल में झारखंड की सतरंगी कला बिखेर कर शनिवार को वापस ईचागढ़ लौट आये है़ चोगा के दलनायक प्रभात कुमार महतो के नेतृत्व में केरल गये 15 सदस्यीय कलाकारों ने विभिन्न स्थानों में अपने राज्य की कला का प्रदर्शन किया़ कलाकारों ने केरल के चेत्ती कुलांगारा भद्रकाली मंदिर, त्रिशुर के समुद्र किनारे, एलेप्पी के समुद्र किनारे, कोल्लम जिला स्पोर्ट्स क्लब और स्वर्णालया शिल्प ग्राम केरल में झारखंड की पाईका नृत्य प्रस्तुत की. अपने दल के साथ केरल में सफल प्रदर्शन कर वापस लौटने के दौरान प्रभात कुमार महतो ने कहा कि राज्य सरकार को विलुप्त होती झारखंड की पारंपरिक नृत्य शैलियों और अन्य कलाओं को जीवित रखने के लिए विशेष पहल करना चाहिए़ केरल के लिए सभी कलाकार 24 दिसंबर को ईचागढ़ से रवाना हुए थे, जो 3 जनवरी को वापस लौट आये है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें