जमशेदपुरः टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन के संबंध में 200 से ज्यादा सुझाव और आपत्तियां आयी हैं. संविधान संशोधन को लेकर गुरुवार से नये सिरे से बैठक शुरू होगी.
आपत्तियों और सुझाव को एक साथ कर दिया गया है. इन मसलों पर अलग से बातचीत की जायेगी. संभावना है कि महामंत्री बीके डिंडा के स्तर पर इसको लेकर बैठक बुलायी जा सकती है, जिसमें आगे की रणनीति तैयार होगी.
गरम रही राजनीति
संविधान संशोधन को लेकर भी राजनीति गरम रही. आपत्तियां और सुझाव के लिए रघुनाथ पांडेय ने अलग फॉर्मेट बांटा था, तो पीएन सिंह व बीके डिंडा ने भी अपना फॉर्मेट बांटा. कुछ कमेटी मेंबरों ने भी एक फॉर्मेट में सुझाव व आपत्ति जमा करायी है.