उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को स्थित लुपिटा चर्च परिसर में गुरुवार को माता मरियम की याद में ग्रोटो स्टोन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान चर्च के फादर लियो डिसूजा ने कहा कि जल्द ही चर्च में पहाड़नुमा आकृति तैयार की जायेगी. फादर लियो डिसूजा ने बताया माता मरियम 1531 में पहली बार मैक्सिको में दिखायी पड़ी थीं. मैक्सिको में एक किसान का भाई बीमार था. वह दवा खरीदने जा रहा था. रेगिस्तान वाला पहाड़ पार करनेके दौरान उसे माता मरियम-लेडी गोडालुपे दिखीं. माता मरियम को देख किसान काफी प्रभावित हुआ. उसने इसकी जानकारी बिशप को आकर दी. बिशप ने किसान की बातों का विश्वास नहीं किया. इसके बाद किसान फिर पहाड़ी पर गया और माता मरियम को पुकारा. माता मरियम वहां प्रकट हुई, तो किसान ने बिशप की बातें उन्हंे बतायी. माता ने रेगिस्तान में पड़े कुछ फूल उठाने के लिए किसान से कहा. किसान ने फूल उठाकर अपने चादर में लपेटा और बिशप के पास चला गया. जब उसने बिशप को फूल दिखाने के लिए चादर खोला तो उसमें फूल नहीं था, लेकिन चादर में माता मरियम की आकृति स्वरूप की छाप दिखायी पड़ी. इसे देख बिशप ने नमन किया और स्वीकार किया. इसके बाद वहां बड़ा चर्च बनाया गया, जो आज भी मौजूद है. लुपिटा चर्च कमेटी काफी दिनों से इस योजना को मूर्तरूप देने का प्रयास कर रही थी. इस अवसर पर मिस्सा बलिदान भी किया गया. समारोह में काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.
BREAKING NEWS
Advertisement
माता मरियम जिस पहाड़ पर दिखीं थी, वैसी ही आकृति बनेगी (दुबेजी देंगे फोटो)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को स्थित लुपिटा चर्च परिसर में गुरुवार को माता मरियम की याद में ग्रोटो स्टोन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान चर्च के फादर लियो डिसूजा ने कहा कि जल्द ही चर्च में पहाड़नुमा आकृति तैयार की जायेगी. फादर लियो डिसूजा ने बताया माता मरियम 1531 में पहली बार मैक्सिको में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement