27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने उठाया पिकनिक का आनंद फोटो दुबेजी

फ्लैग-हुडको डैम व थीम पार्क में करीब पांच हजार लोग जुटे संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को स्थित हुडको डैम और थीम पार्क में नववर्ष के पहले दिन सैलानियों की भीड़ उमड़ी. सुबह 8 बजे से ही हुडको डैम और थीम पार्क में सैलानियों का आना शुरू हो गया था. दोपहर 11 बजे डैम का दृश्य ऐसा लग […]

फ्लैग-हुडको डैम व थीम पार्क में करीब पांच हजार लोग जुटे संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को स्थित हुडको डैम और थीम पार्क में नववर्ष के पहले दिन सैलानियों की भीड़ उमड़ी. सुबह 8 बजे से ही हुडको डैम और थीम पार्क में सैलानियों का आना शुरू हो गया था. दोपहर 11 बजे डैम का दृश्य ऐसा लग रहा था, जैसे कोई उत्सव हो. छोटे बच्चे आपस में लुका-छिपी खेल रहे, वहीं महिलाएं-पुरुष नाश्ते के बीच अंत्याक्षरी का आनंद ले रहे थे. इस दौरान कई म्यूजिकल चेयर का भी आनंद उठा रहे थे. इसमें बुजुर्ग भी पीछे नहीं थे. भारी संख्या में बुजुर्ग यहां पहुंचे थे. युवाओं की टोली डैम के ऊपर चढ़ प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा लेते हुए दिखी. यहां तकरीबन पांच हजार से ज्यादा लोगों ने नये साल का आनंद सपरिवार उठाया. शाम तक सैलानियों का डैम में आने का सिलसिला जारी रहा. मुस्तैद दिखे जवान हुडको डैम और थीम पार्क में सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक इंतजाम किया गया था. जैप (महिला व पुरुष), टेल्को पुलिस के जवान सहित स्थानीय कंपनी के सुरक्षा गार्ड सैलानियों की मदद के लिए तत्पर दिखे. एसडीओ के आदेश से यहां दंडाधिकारी की तैनाती की गयी थी. टेल्को पुलिस की जीप दिन भर पार्क में गश्त करती रही. डैम के अंदर वाहन ले जाने पर रही रोक भीड़ को देखते हुए हुडको डैम और थीम पार्क के अंदर वाहन ले जाने पर रोक थी. गेट के बाहर के सभी वाहनों को रोक दिया जा रहा था. कतारबद्ध तरीके से डैम और पार्क के बाहर की वाहनों की पार्किंग की गयी थी. मेडिकल टीम रही मुस्तैद स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैलानियों की मदद के लिए डैम में मेडिकल टीम की तैनाती थी. एंबुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम डैम में मुस्तैद दिखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें