27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा : पिकनिक स्थलों पर पुलिस सहायता केंद्र

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरनव वर्ष (एक जनवरी) पर शहर के पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस की टीम सुबह सात बजे से मुस्तैद रहेगी. जुबिली पार्क, डिमना लेक, हुडको, नरवा, जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर समेत सभी पिकनिक स्थलों पर पुलिस सहायता केंद्र खोले गये हैं. एसएसपी एवी होमकर ने पहली बार सहायता केंद्र खोलने का […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरनव वर्ष (एक जनवरी) पर शहर के पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस की टीम सुबह सात बजे से मुस्तैद रहेगी. जुबिली पार्क, डिमना लेक, हुडको, नरवा, जादूगोड़ा रंकिणी मंदिर समेत सभी पिकनिक स्थलों पर पुलिस सहायता केंद्र खोले गये हैं. एसएसपी एवी होमकर ने पहली बार सहायता केंद्र खोलने का निर्णय लिया है. स्थल पर मे आइ हेल्प यू का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया है. पुलिस सहायता केंद्र में महिला व पुरुष पदाधिकारी समेत कुछ जवान रहेंगे. जहां जितनी भीड़ होगी, वहां उतनी फोर्स तैनात रहेगी. इसकी जानकारी एसएसपी एवी होमकर ने दी. ——–सादे लिवास में भी तैनात रहेगी पुलिसपिकनिक स्थलों पर छेड़खानी, चोरी व अन्य तरह की घटनाओं पर नजर रखने के लिए एसएसपी ने सादे लिवास में महिला व पुरुष के जवानों को तैनात किया है. तैनात पुलिसकर्मी सीधे कंट्रोल रुम से संपर्क में रहेंगे. किसी तरह की सूचना के लिए 100 नंबर पर डायल करने की बात कही है.——–पिकनिक स्थलों की होगी विडियो रिकॉर्डिंग जिला पुलिस पहली बार पिकनिक स्थलों की विडियो रिकॉर्डिंग करा रही है. कैमरा के माध्यम से अनवांटेड लोगों की पहचान कर पुलिस सीधे कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें