21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलमुरी संेट जोसेफ केथेड्रल में क्रिसमस फैमिली गेट टू गेदर (ऋषि का फोटो है)

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गोलमुरी स्थित सेंट जोसेफ केथेड्रल में क्रिसमस के अवसर पर फैमिली गेट-टू-गेदर का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में फादर कामिल हेंब्रम ने कहा कि जिस तरह प्रभु यीशु ने धरती पर आकर समस्त मानव जाति को खुशियां मनाने का मौका दिया. उसी प्रकार हमें उनके […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गोलमुरी स्थित सेंट जोसेफ केथेड्रल में क्रिसमस के अवसर पर फैमिली गेट-टू-गेदर का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में फादर कामिल हेंब्रम ने कहा कि जिस तरह प्रभु यीशु ने धरती पर आकर समस्त मानव जाति को खुशियां मनाने का मौका दिया. उसी प्रकार हमें उनके बताये मार्ग पर चल कर गरीबों की सेवा करना, दुखियों के दुखों को बांटना, गरीबों को मदद पहुंचाना और शिक्षा के क्षेत्र मंे अलख जगाना है. अच्छे कर्म करने का लें संकल्प फादर कामिल ने कहा कि हम यदि इन कामों को करते हैं तो हम यीशु के साथ चलने के हकदार कहलायेंगे. मानव सेवा करने वाले ही यीशु के प्रेमी कहलायेंगे. प्रभु यीशु के जन्म दिन के आयोजन को सिर्फ समारोह तक ही समेट कर नहीं रखना चाहिए. समाज का हरेक व्यक्ति जब तक चंगा नहीं हो जायेगा, हमें सेवा के काम में लगे रहना है. नया साल आनेवाला है, सभी को अच्छे काम को पूरा करने के लिए शपथ लेनी चाहिए. समारोह की शुरुआत प्रार्थना से हुई. आयोजन में 500 से अधिक लोग शामिल हुए, जिनमें बच्चे भी थे. बच्चों ने वहां क्वायर गया. खेल-कूद प्रतियोगिता में बच्चों ने हिस्सा लिया. फादर माइकल देवगम और अन्य पेरिस के सदस्य इसमें शामिल हुए. सभी ने सामूहिक भोज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें