लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसोनारी आदर्श सेवा संस्थान परिसर में संस्थान की ओर से शनिवार को बाल सम्मेलन-2014 का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक-इंद्रभूषण सिंह, समाजसेवी बेलीबोधनवाला, तरु बेन गांधी मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि स्लम एरिया के बच्चों की शैक्षणिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए योजनाओं से जोड़ने की जरूरत है. सम्मेलन में बाल संगठन बस्तियों के बाल मुद्दे विशेषकर ड्रापआउट, अनामांकन, बाल मजदूरी, नशा आदि पर अपने विचार चित्रांकन, लेख व कविता के माध्यम से व्यक्त किया. बाल संगठन की ओर से नुक्कड़ नाटक व लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया. इस दौरान बच्चों को डॉक्यूमेंट्रीफिल्म दिखायी गयी. इस बाल सम्मेलन से बाल संगठन, शिक्षा सहयोग अभियान की भी शुरुआत कर रही है. सम्मेलन में बाल संगठन के लगभग 500 बाल साथी ने सक्रिय भागीदारी निभायी. इसके अलावा नागरिक समाज, विद्यालय शिक्षक, बस्ती कमेटी, महिला मंडल एवं विभिन्न सामाजिक संस्थान के प्रतिनिधि शामिल हुए. मौके पर किरण चावल, लक्खी, सुषमा साहू, प्रभा जायसवाल, महावीर महतो, तरुण कुमार व उषा भारती आदि मौजूद थे.
Advertisement
आदर्श सेवा संस्थान में बाल सम्मेलन- 2014 का आयोजन
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसोनारी आदर्श सेवा संस्थान परिसर में संस्थान की ओर से शनिवार को बाल सम्मेलन-2014 का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक-इंद्रभूषण सिंह, समाजसेवी बेलीबोधनवाला, तरु बेन गांधी मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि स्लम एरिया के बच्चों की शैक्षणिक स्थिति को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement