28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल ने तय किया माइल स्टोन : देवरस फोटो वेली व्यू और वेली व्यू 1 नाम से है

संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को स्थित वेली व्यू स्कूल के एनुअल जुबिली सेलिब्रेशन का आयोजन सोमवार को किया गया. सबुज कल्याण संघ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीआरएफ लिमिटेड के एमडी सह स्कूल मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन सुधीर देवरस थे. मुख्य अतिथि ने विशिष्ट अतिथि बेली बोधनवाला, प्रिंसिपल अलका अरविंद कुमार और वरिष्ठ डाकपाल एन सरकार […]

संवाददाता, जमशेदपुर टेल्को स्थित वेली व्यू स्कूल के एनुअल जुबिली सेलिब्रेशन का आयोजन सोमवार को किया गया. सबुज कल्याण संघ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टीआरएफ लिमिटेड के एमडी सह स्कूल मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन सुधीर देवरस थे. मुख्य अतिथि ने विशिष्ट अतिथि बेली बोधनवाला, प्रिंसिपल अलका अरविंद कुमार और वरिष्ठ डाकपाल एन सरकार के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. श्री देवरस ने कहा कि स्कूल लगातार प्रगति के पथ पर है. स्कूल की प्रिंसिपल अलका अरविंद कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया. कार्यक्रम में बच्चों के साथ अभिभावकों ने हिस्सा लिया. स्कूल की शिक्षिका सुपर्णा घोष, एलीजाबेथ प्रसाद, संतोषी और हितेष्ठिता का अहम योगदान रहा. ———लांच किया गया स्कूल का डाक टिकट कार्यक्रम के दौरान स्कूल का डाक टिकट लांच किया गया. इसमें सतत विकास को पेश करने का प्रयास किया गया है. प्रिंसिपल अलका अरविंद कुमार, स्कूल मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन सुधीर देवरस, अध्यक्ष बेली बोधनवाला, वरिष्ठ डाकपाल एन सरकार और आरडी शर्मा ने संयुक्त रूप से डाक टिकट लांच किया. इसका उपयोग अब स्कूल प्रबंधन कर सकता है. ———–सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों का जलवा इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम शकुंतला का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जबरदस्त जलवा बिखेरा. बच्चों ने इस दौरान डांस के साथ-साथ एक नाटक भी पेश किया. इसमें ईमानदारी, सच्चाई, प्यार और साहस का संदेश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें