24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉपर टिप्स- निशांत वर्मा

नोट- फोटो डाली जा चुकी हैनाम- निशांत वर्मादसवीं में स्कोर- सीजीपीए 10 माता- पिता – सिम्मी वर्मा व प्रशांत वर्मास्कूल – दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानगो सेल्फ स्टडी जरूर करेंवर्तमान में मैं दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानगो से फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और कंप्यूटर लेकर ग्यारहवीं की पढ़ायी कर रहा हूं. मैं इसी स्कूल से दसवीं की पढ़ायी […]

नोट- फोटो डाली जा चुकी हैनाम- निशांत वर्मादसवीं में स्कोर- सीजीपीए 10 माता- पिता – सिम्मी वर्मा व प्रशांत वर्मास्कूल – दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानगो सेल्फ स्टडी जरूर करेंवर्तमान में मैं दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानगो से फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और कंप्यूटर लेकर ग्यारहवीं की पढ़ायी कर रहा हूं. मैं इसी स्कूल से दसवीं की पढ़ायी भी की. दसवीं बोर्ड परीक्षा में मैंने सीजीपीए 10 स्कोर हासिल किया. इस परीक्षा की तैयारी को लेकर मैं शुरू से सीरियस था. हर क्लास अटेंड करता था. कुछ नहीं समझ में आने पर टीचर से पूछता था और बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करता था. घर पर स्कूल में पढ़ाये चैप्टर को रोज दोहराता था और बहुत ध्यान से पढ़ता था. मैं परीक्षा की तैयारी के लिए किसी प्रकार का ट्यूशन नहीं लिया. मैं केवल स्कूल की पढ़ायी और सेल्फ के दम पर अच्छा स्कोर पाने में कामयाब रहा. मैं दसवीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सलाह देना चाहता हूं कि वह स्कूल में पढ़ें या ट्यूशन में मन लगाकर पढ़ें और सेल्फ स्टडी जरूर करें. साथ ही पढ़ाये पाठ का रिविजन करना न भूलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें