– खुदरा बाजार में 14-16 रुपये प्रति किलो मिल रहा आलू – यूपी, बिहार व झारखंड से आ रहा 9-10 ट्रक आलू – बंगाल से हर दिन केवल एक ट्रक आलू की आवक जमशेदपुर. बाजार में लोकल आलू आने के बाद इसकी कीमत में नरमी आयी है. खुदरा बाजार में लोकल नया आलू 14 से 16 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. एक सप्ताह पहले बाजार में आलू 16 से 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा था. फिलहाल थोक बाजार में आलू 10-12 रुपये प्रति किलो हो गया है. आलू कारोबारियों के अनुसार बाजार में लोकल आलू पहुंचने से बंगाल के आलू का डिमांड कम हो गया है. फिलहाल बंगाल से हर दिन करीब एक ट्रक आलू आ रहा है. दूसरी ओर यूपी, बिहार व झारखंड से मंडी में रोजाना 9-10 ट्रक आलू का आवक हो रहा है. बंगाल का आलू 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. दिसंबर के अंत तक बंगाल के आलू की कीमत और घट सकती है. फिलहाल लोकल आलू रांची, रामगढ़, पतरातू, सासाराम, कानपुर, फरुखाबाद व शिवरामाऊ समेत अन्य जगहों से आ रहा है.जनवरी में और घट सकती है कीमत आलू-प्याज के थोक व्यापारी अनिल साहू का कहना है कि लोकल आलू आने से कीमत में नरमी आयी है. जनवरी में आलू की कीमत और कम हो सकती है. खुदरा बाजार में नया आलू 12-13 रुपये प्रति किलो तक बिकेगा. कीमत : एक नजर मेंलोकल आलू थोक बाजार : 10-12 रुपये प्रति किलोखुदरा बाजार : 14-16 रुपये प्रति किलो बंगाल का आलू थोक बाजार : 13-14 रुपये प्रति किलो खुदरा बाजार : 16-20 रुपये प्रति किलो
BREAKING NEWS
Advertisement
बाजार में लोकल आलू पहुंचने से आयी नरमी
– खुदरा बाजार में 14-16 रुपये प्रति किलो मिल रहा आलू – यूपी, बिहार व झारखंड से आ रहा 9-10 ट्रक आलू – बंगाल से हर दिन केवल एक ट्रक आलू की आवक जमशेदपुर. बाजार में लोकल आलू आने के बाद इसकी कीमत में नरमी आयी है. खुदरा बाजार में लोकल नया आलू 14 से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement