जमशेदपुर: बागबेड़ा पोस्तोनगर निवासी विकलांग सीमा कुमारी (15) से रेलकर्मी सुरेंद्र करुआ (50) ने छेड़खानी की. सुरेंद्र करुआ पीएमडब्ल्यू कैरेज विभाग में सफाईकर्मी कर्मी है. बागबेड़ा थाना में नाबालिग के बयान पर सुरेंद्र के खिलाफ केस किया गया है.भाजपा के गणोश विश्वकर्मा ने पुलिस को 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र करुआ आठ माह पूर्व नाबालिग के घर किरायेदार था. सुरेंद्र सीमा के साथ घर में छेड़खानी के अलावा मोबाइल फोन पर ईल तस्वीरें दिखाता था. कुछ माह पूर्व सुरेंद्र करुआ को नाबालिग बहला-फुसला कर कमरे में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया. सीमा द्वारा शोर मचाने के बाद लोगों ने सुरेंद्र करुआ की पिटाई की और मकान खाली करवा दिया. सुरेंद्र पोस्तोनगर में अपने दामाद के घर रहने लगा. सुरेंद्र अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. सोमवार को सुबह सीमा घर के पास पानी भरने गयी थी. इस बीच सुरेंद्र ने उसके साथ छेड़खानी की. सुरेंद्र ने इसकी जानकारी परिवार वालों को दी.