वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो स्थित हनफिया उच्च विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ रहे सत्र 2014-16 के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा. विद्यालय की स्थापना अनुमति समाप्त करने की अनुशंसा का मामला प्रकाश में आने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में डीइओ कार्यालय ने झारखंड अधिविद्य परिषद से संपर्क किया है. साथ ही परिषद को अनुशंसा के संबंध में स्मार पत्र भेजा जा रहा है.परिषद से होगा पत्राचार : डीइओडीइओ मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था. अब जानकारी मिलने के बाद झारखंड अधिविद्य परिषद से उन्होंने बात की है. परिषद को स्मार पत्र भेजा जा रहा है. आगे भी पत्राचार किया जायेगा. बावजूद परिषद की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो एक निश्चित समय-सीमा के अंदर इस मामले पर वह खुद निर्णय लेंगे. रही बात वर्ष 2015 में होनेवाली मैट्रिक परीक्षा में विद्यालय के विद्यार्थियों के शामिल होने की, तो चूंकि उनका फार्म भरा जा चुका है. इसलिए छात्रहित को देखते हुए उन्हें रोका नहीं जा सकता.अनुशंसा के बाद हुआ रजिस्ट्रेशनदूसरी ओर, इस मामले में कई सवाल उठ रहे हैं. डीइओ कार्यालय द्वारा 03 मार्च 2013 को हनफिया उच्च विद्यालय की स्थापना अनुमति समाप्त करने की अनुशंसा की गयी थी. बावजूद उस वर्ष नौवीं कक्षा (सत्र 2013-15) के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो गया. इसके अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर योगदान करने के बाद कार्यालय में उन्हें संबंधित जानकारी नहीं दी गयी. श्री शर्मा ने बताया कि बीती रात ही उन्हें मामले की जानकारी मिली है.
Advertisement
हनफिया उवि में रजिस्ट्रेशन पर रोक
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो स्थित हनफिया उच्च विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ रहे सत्र 2014-16 के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा. विद्यालय की स्थापना अनुमति समाप्त करने की अनुशंसा का मामला प्रकाश में आने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में डीइओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement