जमशेदपुर: भाजपा नेता बास्को बेसरा पुन: कांग्रेस दामन थाम सकते हैं. डेढ़ वर्ष पूर्व खरसावां उपचुनाव में पार्टी का टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी और तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रत्याशी अजरुन मुंडा के समर्थन में बैठ गये थे. उक्त समय कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं दिया था. बल्कि गंठबंधन दल झाविमो को समर्थन दे दिया था.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बास्को बेसरा की नये प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत से एक राउंड की बातचीत भी हुई है. इसके अलावा श्री बेसरा ने पार्टी हाइकमान से दिल्ली में मिल कर आशीर्वाद भी ले लिया है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक जमशेदपुर के आजसू प्रत्याशी रहे आस्तिक महतो, आनंद बिहारी दुबे, चाईबासा निवासी सह सेवानिवृत्त पदाधिकारी सातीराम बारी व अन्य के कांग्रेस में जल्द शामिल होने की संभावना है. भविष्य में इनको लोकसभा व विधानसभा चुनाव में टिकट दिये जा सकते हैं. कांग्रेस ने भावी प्रत्याशियों को टटोलना शुरू कर दिया है.