21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्स- डॉक्टरों की सूची इंटरनेट पर डाली जायेगी

जमशेदपुर: सांसद डॉ अजय कुमार की अध्यक्षता में जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इसमें ग्रामीण विकास मनरेगा, एनआरएलएम, इंदिरा आवास, पीएमजीएसवाइ, डीआरडीए, इंटीग्रेटेड वाटर शेड मैनेजमेंट प्रोग्राम, नेशनल लैंड रिकार्ड मॉर्डिनाइजेशन प्रोग्राम, नेशनल रूरल ड्रिंकिंग वाटर प्रोग्राम, संपूर्ण स्वच्छता, सर्व शिक्षा अभियान एवं नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (एनआरएचएम) की योजनाओं की समीक्षा […]

जमशेदपुर: सांसद डॉ अजय कुमार की अध्यक्षता में जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. इसमें ग्रामीण विकास मनरेगा, एनआरएलएम, इंदिरा आवास, पीएमजीएसवाइ, डीआरडीए, इंटीग्रेटेड वाटर शेड मैनेजमेंट प्रोग्राम, नेशनल लैंड रिकार्ड मॉर्डिनाइजेशन प्रोग्राम, नेशनल रूरल ड्रिंकिंग वाटर प्रोग्राम, संपूर्ण स्वच्छता, सर्व शिक्षा अभियान एवं नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (एनआरएचएम) की योजनाओं की समीक्षा की गयी.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर व नर्सो की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए नाम और मोबाइल नंबर जिला प्रशासन की वेबसाइट पर डाला जायेगा, ताकि लोगों को मालूम हो कि कब किसकी ड्यूटी है और उपस्थित नहीं रहने पर उसके नंबर पर संपर्क किया जा सके. सिविल सजर्न ने सभी नर्सो की पोस्टिंग की सूची सौंपी है.

उनसे नाम और मोबाइल नंबर मांगा गया है.सूची संबंधित प्रखंड कार्यालय में भी दी जायेगी, ताकि उपस्थिति का दबाव बना रहे. स्थिति में सुधार के लिए कई निर्देश दिये गये. उपस्थित थेत्न सांसद डॉ अजय कुमार, विधायक विद्युत वरण महतो, रामदास सोरेन, मेनका सरदार, जिप अध्यक्ष सोनिया सामंत, उपाध्यक्ष अनीता देवी, कई प्रमुख, उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल समेत सभी विभागों के अधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें