जमशेदपुर: गायत्री परिवार के राज्य प्रभारी प्रभाकर राव ने कहा कि हर धर्म इंसानियत का संदेश देता है. लोग जाति, धर्म और भाषा में बंट सकते हैं, लेकिन इंसानियत हमेशा एक ही दिखायी पड़ती है. ऑल इंडिया पैय्याम- ए- इंसानियत फोरम द्वारा आयोजित सेमिनार- ‘हमारा समाज और हमारी जिम्मेदारियां’ को संबोधित करते हुए उन्होंने उक्त बातें कहीं. बुधवार को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में सेमिनार का आयोजन किया गया था. श्री राव ने कहा कि खुद में सुधार संसार की सबसे बड़ी सेवा है.
अगर कोई स्वयं सुधरेगा तो इससे परिवार और समाज में भी सुधार आयेगा. विशिष्ट अतिथि लखनऊ से आये मौलाना सैय्यद बिलाल हसनी ने कहा कि पश्चिम सभ्यता के चक्कर में हम अपनी संस्कृति को खोते जा रहे हैं. हम इंसानियत और भाईचारा की बातें भूल कर नकल कर रहे हैं. फोरम के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल हई हसनी नदवी ने कहा कि समाज को जोड़ने रखने के लिए हर किसी को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करना होगा.
सेमिनार को शिक्षाविद् डीपी शुक्ला, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार शैलेंद्र सिंह, जेएनयू के तैयब अली, फ्लैक के प्रेमचंद समेत अन्य कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया. इस मौके पर इमाम गजाली, रियाज शरीफ, इरफान खान, मनोज यादव आदि मौजूद थे. अंत में रोशनब्रेन द्वारा आयोजित लेख प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को सम्मानित किया गया.