जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने मंगलवार को जुगसलाई नगरपालिका, जेएनएसी और मानगो अक्षेस का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अनुपस्थित मिले कर्मचारियों को डीसी ने शो कॉज कर स्पष्टीकरण मांगा है.
डीसी सबसे पहले जुगसलाई नगरपालिका पहुंचे. वहां विशेष पदाधिकारी सीताराम सिंह दफ्तर में नहीं मिले.
डीसी उपस्थिति पंजी से कर्मचारियों की जानकारी लेने लगे. इसी दौरान विशेष पदाधिकारी सीताराम सिंह कार्यालय पहुंचे, जबकि तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये. एक कर्मचारी संतोष पाल के अवकाश पर होने की जानकारी दी गयी. जुगसलाई नपा से निकल कर डीसी जेएनएसी कार्यालय पहुंचे.