करीम सिटी कॉलेज मास कॉम का प्रथम एलुमिनी मीट 21 कोवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज के लिए आगामी 21 दिसंबर यादगार दिन होगा. इस दिन पहली बार कॉलेज के मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग के पहले बैच (1997) से लेकर पिछले वर्ष पास आउट पूर्व छात्र-छात्राओं की जुटान होगी. कॉलेज के एलुमिनी एसोसिएशन ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्यूनिकेशन-आमद- का गठन किया गया है. इसके तत्वावधान में 21 दिसंबर को एलुमिनी मीट का आयोजन किया गया है. मीट में देश-विदेश में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे पूर्व छात्र जुटेंगे. मास कॉम विभागाध्यक्ष डॉ नेहा तिवारी ने बताया कि विभिन्न न्यूज चैनलों, बॉलीवुड व विभिन्न कंपनियों में कार्यरत पूर्व छात्रों ने एलुमिनी मीट में आने की सहमति प्रदान की है. इनके साथ शहर व राज्य के विभिन्न हिस्सों में कार्यरत छात्र-छात्राओं ने भी उत्सापूर्वक आमंत्रण स्वीकार किया है.पुस्तक विमोचन व फिल्म प्रीमियरहाल में निर्मित फिल्म चौरंगा के निर्देशक व पूर्व छात्र विकास कुमार मिश्र ने आने की सहमति प्रदान की है. वहीं लेखन कार्य से जुड़े शकील के नये उपन्यास एक्सीडेंट लव स्टोरी का विमोचन और एक फिल्म का प्रीमियर भी होगा. एलुमिनी मीट में पूर्व छात्र-छात्राओं को कॉलेज की ओर से सम्मानित भी किया जायेगा. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें बॉलीवुड से आर रहे पूर्व छात्र अपनी गायकी, अदाकारी आदि का प्रदर्शन करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मिलेंगे वर्षों पुराने यार, ताजा होगी कॉलेज के दिनों की याद
करीम सिटी कॉलेज मास कॉम का प्रथम एलुमिनी मीट 21 कोवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज के लिए आगामी 21 दिसंबर यादगार दिन होगा. इस दिन पहली बार कॉलेज के मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन विभाग के पहले बैच (1997) से लेकर पिछले वर्ष पास आउट पूर्व छात्र-छात्राओं की जुटान होगी. कॉलेज के एलुमिनी एसोसिएशन ऑफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement