24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड की घटना ने झकझोरा : नेरुरकर

जमशेदपुर: उत्तराखंड की घटना ने पूरे टाटा ग्रुप को झकझोर कर रख दिया है. दुख की इस घड़ी में टाटा स्टील व उसके कर्मचारी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. कंपनी उनकी हरसंभव मदद करेगी. यह बात टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर ने कही. वे सोमवार को एमडी ऑनलाइन में सवालों के […]

जमशेदपुर: उत्तराखंड की घटना ने पूरे टाटा ग्रुप को झकझोर कर रख दिया है. दुख की इस घड़ी में टाटा स्टील व उसके कर्मचारी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. कंपनी उनकी हरसंभव मदद करेगी. यह बात टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर ने कही. वे सोमवार को एमडी ऑनलाइन में सवालों के जवाब दे रहे थे.

उन्होंने कंपनी की स्थिति पर संतोष जताते हुए कहा कि प्रोडक्शन और प्रोडक्टिविटी के साथ ही क्वालिटी भी बढ़ानी है. इसके लिए उचित कदम उठाया जा रहा है. करम अली खान ने उत्तराखंड की घटना में प्रभावित हुए लोगों की मदद करने संबंधी सवाल किया था.

सेफ्टी शूज नहीं मिल सकता
संदीप चौधरी ने जेनरल ऑफिस के कर्मचारियों को सेफ्टी शूज उपलब्ध कराने की मांग की. एमडी ने कहा कि इस तरह का सेफ्टी शूज उपलब्ध कराना संभव नहीं है. श्री चौधरी ने सीकेट्र डॉक्यूमेंट की हैंडलिंग पर भी सवाल उठाया.

बिलिंग की जानकारी नहीं
करम अली खान ने कहा कि जुस्को से बिजली का अस्थायी कनेक्शन लिया जाता है. उसकी बिलिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाती है. इस पर एमडी ने तत्काल इसकी जांच कराने की बात कही.

इलाज महंगा होता है
करम अली खान ने कहा कि टीएमएच में कर्मचारियों के 25 साल के बच्चों का इलाज महंगा होता है, जबकि बाहर में सस्ता इलाज संभव है. इस पर एमडी ने कहा कि इस संबंध में टीएमएच के चीफ से बात की जायेगी.

अभियान चलेगा
शेखर पॉल ने बिजली का दुरुपयोग रोकने के लिए अभियान चलाने की बात कही. इस पर एमडी ने कहा कि निश्चित तौर पर अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए सबकमेटी बनायी जायेगी.

भीड़ से होती है दिक्कत
शेखर पॉल ने कहा कि एल टाउन से पलंग मार्केट तक काफी भीड़ हो जाती है. इससे सबको काफी दिक्कत होती है. इस पर एमडी ने कहा कि जुस्को को इसका काम दे दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें