17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुवा : ग्रामीणों में उत्साह, शहर में फीका रहा मतदान

प्रतिनिधि, गुवा गुवा के ग्रामीण क्षेद्धों में मतदान को लेकर ग्रामीणो में जबरदस्त उत्साह देखा गया. गुवा के हीरजी हटिंग, बिचैकिरी, नुइया, उप्पर धौडा, कैलाश नगर, ठकुरा, लिपुंगा, घाटकुडी इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता रिकार्ड स्तर पर मतदान करने पहुंचे. जबकि रामनगर, विवेक नगर, वनस्थली, कच्छी धौडा इत्यादि इलाकों के शहरी इलाकों में मतदान का […]

प्रतिनिधि, गुवा गुवा के ग्रामीण क्षेद्धों में मतदान को लेकर ग्रामीणो में जबरदस्त उत्साह देखा गया. गुवा के हीरजी हटिंग, बिचैकिरी, नुइया, उप्पर धौडा, कैलाश नगर, ठकुरा, लिपुंगा, घाटकुडी इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता रिकार्ड स्तर पर मतदान करने पहुंचे. जबकि रामनगर, विवेक नगर, वनस्थली, कच्छी धौडा इत्यादि इलाकों के शहरी इलाकों में मतदान का प्रतिशत धीमा रहा. सुबह 7 बजे से चले मतदान दोपहर 3 बजे खत्म हुआ. इस अवधि में औसतन ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 65 से 70 फीसदी मतदान हुआ. जबकि शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 45 फीसदी रहा.बड़ाजामदा बड़ाजामदा में शहरी तथा ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. शहरी क्षेत्र के भट्टीशाही , फुटबॉल मैदान, मडिल स्कूल इत्यादि इलाकों में वोटरों का उत्साह चरम पर रहा. ग्रामीण क्षेत्रों के बोकना , दिरीबुरु , टटिबा इत्यादि इलाकों में भी ग्रामीणो का मतदान के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया. सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर न मार सके गुवा में मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रही. प्राय: सभी बूथों में सीआरपीएफ एवं झारखण्ड पुलिस की कडी निगरानी में मतदान हुवा। कहीं से भी बोगस वोटिंग की शिकायत नहीं है. गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन की नजर सक्रिय रही. वोटिंग प्रतिशत बूथ वाइज बूथ नंबर मतदान प्रतिशत में गुवा 45 49 46 48 47 56 48 58 बडाजामदा 54 76 55 77 56 75 57 80

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें