27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार लोकसभा से तीन गुणा अधिक रहेगी फोर्स: आइजी

फोटो जादू-3- हेलीकॉप्टर से उतरते आइजी और उनका स्वागत करते सीनियर कमाडेंट जादू-4- प्रेस से बात करते आईजी व अन्य अधिकारी।ग्रामीणों को सुरक्षित मतदान केंद्र तक लाया और पहुंचाया जायेगाप्रतिनिधि, जादूगोड़ाविधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध कर रखा हैं. इस बार लोकसभा चुनाव से तीन […]

फोटो जादू-3- हेलीकॉप्टर से उतरते आइजी और उनका स्वागत करते सीनियर कमाडेंट जादू-4- प्रेस से बात करते आईजी व अन्य अधिकारी।ग्रामीणों को सुरक्षित मतदान केंद्र तक लाया और पहुंचाया जायेगाप्रतिनिधि, जादूगोड़ाविधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध कर रखा हैं. इस बार लोकसभा चुनाव से तीन गुणा अधिक फोर्स मंगवाया जा रहा है. ग्रामीणों को मतदान केंद्र तक सुरक्षित पहंुचाया तथा लाया जायेगा. उक्त बातें केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के आइजी ऑपरेशन आर के मिश्रा ने शुक्रवार को जादूगोड़ा में प्रेस को संबोधित करते हुए कही. इससे पहले श्री मिश्रा और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ‘सीआइएसएफ ‘ के आइजी एसबी सिरोडकर जादूगोड़ा पहंुचे. दोनों अधिकारी हेलीकॉप्टर से लगभग 10:45 में जादूगोड़ा सीआइएसएफ मैदान में उतरे उनका स्वागत सीआरपीएफ मुसाबनी 193 बटालियन के सीनियर कमाडेंट संजय कुमार और सीआइएसएफ के सीनियर कमाडेंट कौशल गांगुली ने किया. इसके बाद दोनो अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की ओर निकल पड़े. क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों का जायजा लिया.इससे पहले दोनों अधिकारियों ने यूसिल प्रबंधन व यूसिल कंपनी के विभिन्न इकाइयों का दौरा करके कंपनी की सुरक्षा की जानकारी ली और जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें