27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो ने दिया महिलाओं को सम्मान : गिल (26 पूर्वी जेएमएम)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पूर्वी से झामुमो प्रत्याशी कमलजीत कौर गिल ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने महिला सशक्तीकरण के लिए कई कदम उठाये हैं. महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ-साथ उन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है.जमशेदपुर पूर्वी से एक महिला को पार्टी का […]

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पूर्वी से झामुमो प्रत्याशी कमलजीत कौर गिल ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने महिला सशक्तीकरण के लिए कई कदम उठाये हैं. महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ-साथ उन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है.जमशेदपुर पूर्वी से एक महिला को पार्टी का प्रत्याशी बना कर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है. उन्हें अगर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला, तो महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में पहल करेंगी. पदयात्रा और नुक्कड़ सभाएं कर वोट मांगाकमलजीत कौर गिल ने बिरसानगर जोन नंबर 1 बी, लालटांड जोन नंबर11, आजाद मार्केट, एग्रिको और शिव सिंह बगान में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया तथा बारीडीह, रिफ्यूजी कॉलोनी में पदयात्रा कर लोगों से संपर्क साधा. नुक्कड़ सभा में मनोहर सिंह, गौतम घोष, घनश्याम महाराज, माया गुरुंग, दीपाली दास, राजवंत कौर, कुलवंत सिंह, बेबी रजक, शंकरी देवी, प्रेम लता सुंडी, पार्वती देवी समेत कई लोग मौजूद थे. झामुमो नगर कमेटी ने कमलजीत के लिए वोट मांगाजमशेदपुर. जमशेदपुर पूर्वी की प्रत्याशी कमलजीत कौर गिल के समर्थन में झामुमो नगर अध्यक्ष श्यामल रंजन सरकार के नेतृत्व में सीतारामडेरा, रामदास कॉलोनी, न्यू ले आउट, सीतारामडेरा हडि़या भट्ठी, गौड़ बस्ती, 20 नंबर बगान एरिया, बिहारी बागान, नीति बाग कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, आदया मंदिर रोड में पदयात्रा कर लोगों से झामुमो प्रत्याशी को जिताने की अपील की गयी. जन संपर्क अभियान में जयंत चौबे, रवि नामता, मंगल मुखी, सागर मुखी, गिरीश करुवा समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें