24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धालभूमगढ़-गालूडीह के बीच होना था हमला!

जमशेदपुर: आजसू पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व गृह मंत्री सुदेश महतो पर धालभूमगढ़-गालूडीह के बीच नक्सलियों ने हमले की साजिश रची थी. इस दौरान दो गाड़ियों पर सवार संदिग्धों कई बार सुदेश महतो की फॉच्र्यूनर गाड़ी और कारकेट को ओवरटेक किया. खुफिया विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध लोग अपना कोई एक्शन करते, इसी दौरान […]

जमशेदपुर: आजसू पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व गृह मंत्री सुदेश महतो पर धालभूमगढ़-गालूडीह के बीच नक्सलियों ने हमले की साजिश रची थी. इस दौरान दो गाड़ियों पर सवार संदिग्धों कई बार सुदेश महतो की फॉच्र्यूनर गाड़ी और कारकेट को ओवरटेक किया. खुफिया विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध लोग अपना कोई एक्शन करते, इसी दौरान सुदेश महतो की गाड़ी में सवार पुलिस पदाधिकारी ने अंगरक्षकों को पोजीशन लेकर फायर करने का आदेश दे दिया.

पुलिसकर्मियों ने हथियारों के बोल्ट चढ़ा लिये, लेकिन फॉच्र्यूनर के चालक ने स्कॉरपियो को कैंची मार दी, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क के नीचे उतर गयी. इसके बाद वीआइपी गाड़ी के चालक ने फॉच्र्यूनर की गति बढ़ा दी. नन स्टॉप रांची पहुंचने की योजना के तहत सभी गाड़ियां तेज गति से चल रही थी. इसी दौरान पीछे से दो पुलिस जीप ने श्री महतो के कारकेट को चांडिल के पास (गिरधारी होटल के पहले) रोक लिया. वहां काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी पहले से मौजूद थे.

पुलिस ने रांची की तरफ के एनएच 33 को ट्रक से ब्लॉक करवा दिया. कड़ी सुरक्षा में उन्हें रात 11 बजे के बाद जमशेदपुर लाया गया. खुफिया विभाग के अधिकारियों ने फोन पर इस संबंध में बात की. इस मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें