17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगसलाई: हादसों की वजह स्पीड ब्रेकर

जमशेदपुर: जुगसलाई थाने के सामने की सड़क हादसे के लिहाज से डेंजर जोन में तब्दील हो चुकी है. यहां से गुजरते समय इस बात का खास ध्यान रखे जाने की जरूरत है कि गाड़ी की स्पीड कम से कम हो और हैंडल पर पकड़ मजबूत. कारण कि, दूर से सपाट नजर आ रही सड़क के […]

जमशेदपुर: जुगसलाई थाने के सामने की सड़क हादसे के लिहाज से डेंजर जोन में तब्दील हो चुकी है. यहां से गुजरते समय इस बात का खास ध्यान रखे जाने की जरूरत है कि गाड़ी की स्पीड कम से कम हो और हैंडल पर पकड़ मजबूत.

कारण कि, दूर से सपाट नजर आ रही सड़क के पूरे सामने पहुंचने पर आपको स्पीड ब्रेकर होने का आभास होगा. अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में आप असंतुलित होकर गाड़ी से नीचे गिर सकते हैं, जिसके बाद अत्यधिक व्यस्त इस सड़क से गुजरने वाले वाहन की चपेट में आने की पूरी आशंका होगी.

रोजाना 40 हजार गाड़ियां इस मार्ग से चलती हैं, जिसमें हर तरह के वाहन शामिल हैं. थाने के ठीक सामने सड़क पर स्पीड ब्रेकर बना है जो कई जगहों से टूट फूट चुका है. यह स्पीड ब्रेकर ही हादसों की मुख्य वजह है. आवागमन करने वाले लोगों का कहना है कि औसतन रोजाना दो हादसे यहां होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें