जमशेदपुर: जिला पुलिस ने बर्मामाइंस टय़ूब डिवीजन गेट के पास गोलमुरी के व्यापारी विनोद अग्रवाल से रुपये लूट व हत्या के मामले का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रांची के धर्मेद्र यादव ने अपने सहयोगी के साथ विनोद अग्रवाल से रुपये लूटे और विरोध करने पर उनकी हत्या कर दी.
जिला पुलिस टीम ने धर्मेद्र की गिरफ्तारी के लिए रांची के रातू रोड स्थित नागाबाबा खटाल में छापामारी की. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले धर्मेद्र वहां से फरार हो गया. पुलिस ने उसके सहयोगी बबलू गोप को गिरफ्तार कर लिया है. छापामारी में रांची पुलिस का सहयोग लिया गया था. गिरफ्तारी की पुलिस टीम ने पुष्टि नहीं की है.
बबलू गोप परसुडीह के झारखंड बस्ती का रहने वाला है. वहीं पुलिस ने दो दिनों से हिरासत में लिये गये परसुडीह के वार्ड सदस्य सत्या यादव को मंगलवार को छोड़ दिया है. सत्या यादव की निशानदेही पर ही पुलिस ने रांची में छापामारी की थी. धर्मेद्र, सत्या के भाई के साला का बेटा है.