28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध रूप से बालू ले जाते ट्रैक्टर को पकड़ा

फोटो जादू-3- अवैध रूप से बालू ले जाते ट्रैक्टर को जब्त करते सीओ। जादू-4- ट्रेक्टर चालक को फटकार लगाते अंचालाधिकारी।प्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा थाना क्षेत्र के ईचड़ा गांव स्थित गुर्रा नदी के समीप अवैध रूप से बालू माफियाओं द्वारा बालू उठाव के क्रम में मुसाबनी अंचलाधिकारी विशाल दीप खालको ने बालू समेत ट्रैक्टर को रंगे हाथ पकड़ […]

फोटो जादू-3- अवैध रूप से बालू ले जाते ट्रैक्टर को जब्त करते सीओ। जादू-4- ट्रेक्टर चालक को फटकार लगाते अंचालाधिकारी।प्रतिनिधि, जादूगोड़ाजादूगोड़ा थाना क्षेत्र के ईचड़ा गांव स्थित गुर्रा नदी के समीप अवैध रूप से बालू माफियाओं द्वारा बालू उठाव के क्रम में मुसाबनी अंचलाधिकारी विशाल दीप खालको ने बालू समेत ट्रैक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिया. हालांकि श्री खालको ने उक्त ट्रैक्टर को जब्त नहीं किया. उन्होंने ट्रैक्टर मालिक व बालू माफिया को 24 घंटे के अंदर गाड़ी के पेपर व चालान पेपर समेत बालू उठाव टेंडर पेपर दिखाने का आदेश दिया है अन्यथा कानूनी कार्यवाई करने की चेतावनी दी है.ट्रैक्टर चालक पर भड़के अंचलाधिकारीईचड़ा नदी घाट से बालू का उठाव ट्रैक्टर संख्या जेएच05पी 3656 के चालक कृष्णा यादव द्वारा किया जा रहा थ. उक्त बालू पीके अग्रवाल ठेकेदार के आदेश पे किया जा रहा है. बुधवार को बालू उठाव के क्रम में ट्रैक्टर को बालू समेत अंचलाधिकारी ने ईचड़ा स्कूल के समीप पकड़ लिया तथा मालिक से बात करने और गाड़ी के पेपर तथा उस पर लदे बालू का चालान दिखाने को कहा, तो इस पर चालक ने अटपटा जवाब देते हुए कहा कि पीके अग्रवाल का बालू है और इसका चालान नहीं है. इस पर अंचलाधिकारी और भड़के तथा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले जाने में अड़ गये. इस क्रम में बालू माफिया ने जादूगोड़ा मोड़ में ही अंचलाधिकारी को छोड़ने की बात कही. हालांकि काफी देर बहस होने के बाद अंचलाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर पेपर दिखाने की बात कह कर छोड़ दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें