27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुवा ने सागजुड़ी को 2-0 से पराजित कर जीता खिताब

फोटो15 केबीआर 3 – विजेता को पुरस्कार देते मुख्य अतिथि.संवाददाता, किरीबुरूबिरसा जयंती, बाल दिवस, झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर समाज युवा कल्याण समिति एवं जीत क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गुवा ने सागजुड़ी को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि कलैता तीसरे […]

फोटो15 केबीआर 3 – विजेता को पुरस्कार देते मुख्य अतिथि.संवाददाता, किरीबुरूबिरसा जयंती, बाल दिवस, झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर समाज युवा कल्याण समिति एवं जीत क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गुवा ने सागजुड़ी को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि कलैता तीसरे व जीत क्लब चौथे स्थान पर रहा. मुख्य अतिथि आरपी सेलबम ने विजेता को आठ हजार, उप विजेता को छह हजार एवं तीसरे व चौथे स्थान पर रही टीमों को ढ़ाई-ढ़ाई हजार रुपये नकद, ट्रॉफी व जरसी सेट प्रदान किया गया. प्रतियोगिता के बेस्ट खिलाड़ी पाटिल गुडि़या, बेस्ट स्कोरर कुनाल पान एवं बेस्ट गोलकीपर मंगल गुडि़या चुने गये. पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे पूर्व अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज सह एकलव्य आर्चरी अकादमी के कोच राजेंद्र गुइया ने मेघाहातुबुरू के युवा व होनहार खिलाड़ी लाल मोहन केराई, पिता डोमन केराई को साईं (गोवा) अकादमी में शामिल कराने की घोषणा की एवं जल्द बायोडाटा जमा करने को कहा गया. उन्होंने हर साल एक खिलाड़ी को गुवा भेजने का भरोसा दिलाया. इस दौरान सुनील गागराई, धर्मेंद्र झा, नीरज राम, गोपी लागुरी, अजय नाग, प्रवीण, बंटी, शिव कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें