जमशेदपुर: टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड कार्यालय में रखे टेंडर बॉक्स में किसी ने एसिड डाल दिया. घटना सोमवार को दो बजे दिन की है. उस समय लंच टाइम था. यह रेलवे का प्रतिबंधित और संवेदनशील क्षेत्र है. यहां आम आदमी का प्रवेश वजिर्त है. सुरक्षा की जिम्मेवारी आरपीएफ पर है. इसके बावजूद किसने इस घटना को अंजाम दिया, यह जांच का विषय है. शेड के सीनियर डीइइ अभिमन्यु सेठ ने जांच के आदेश दिये हैं. तत्काल टेंडर प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है.
कैसे पता चला
टेंडर बॉक्स से स्टॉफ और अन्य रेलकर्मी ने धुआं उठते देखा. जांच करने पर पता चला कि किसी ने टेंडर बॉक्स में एसीड डाल दिया है. इसके बाद टेंडर बॉक्स को वहां से हटाया गया. एसिड के कारण आस-पास जमीन पर दाग लग गया था.
सीनियर डीइइ का दौरा
सूचना पाकर शेड के वरीय अधिकारी सीनियर डीइइ अभिमन्यु सेठ पहुंचे. डीआरएम समेत अन्य संबंधित वरीय पदाधिकारी को घटना की जानकारी दी. सीनियर डीइइ ने माना कि यह सुरक्षा में चूक है. उन्होंने शेड में सीसीटीवी कैमरा भी लगाने की बात कही.