27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल क्षेत्र में आठ अवैध शराब भट्टी ध्वस्त, दो गिरफ्तार

प्रतिनिधि, चांडिलचांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमल कुमार के निर्देश पर चांडिल, ईचागढ़, चौका, नीमडीह और तिरुलडीह थाना क्षेत्र के अलावा कपाली में अवैध शराब के खिलाफ चलाये गये छापामारी अभियान में पुलिस ने 120 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त करने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ जानकारी के अनुसार चांडिल पुलिस […]

प्रतिनिधि, चांडिलचांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिमल कुमार के निर्देश पर चांडिल, ईचागढ़, चौका, नीमडीह और तिरुलडीह थाना क्षेत्र के अलावा कपाली में अवैध शराब के खिलाफ चलाये गये छापामारी अभियान में पुलिस ने 120 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त करने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ जानकारी के अनुसार चांडिल पुलिस ने थाना प्रभारी राजीव सिंह के अगुवाई में दालग्राम में छापामारी कर एक अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है़ पुलिस ने शराब भट्ठी का संचालन करने के आरोप में शर्मा साव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ इसके साथ ही पुलिस ने 25 लीटर शराब भी जब्त किया है़ चौका पुलिस ने खूंटी और कुरली में छापामारी अभियान चला कर तीन अवैध भट्ठी को ध्वस्त करने के साथ ही 25 लीटर अवैध शराब जब्त किया है़ थाना प्रभारी आरडी सिंह ने बताया कि खूंटी में दो और कुरली में एक शराब भट्ठी को ध्वस्त करने के साथ कुरली से दिवाकर महतो नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है़ ईचागढ़ पुलिस ने रविवार को छापामारी कर चार अवैध महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त किया़ इस संबंध में ईचागढ़ थाना प्रभारी विजय प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उरांवटांड़ में दो और पहाड़मुडी में दो अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया़ उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान पुलिस को भट्ठी के पास से चिमनी, ड्रम, जावा, महुआ आदि मिला था, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया़ विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें