जमशेदपुर: डीसी ऑफिस से खनन विभाग की दो फाइल ( संचिका ) गायब हो गयी है. 10 जुलाई 2010 को तत्कालीन डीसी के आदेश पर दोनों फाइल खनन विभाग से तत्कालीन सामान्य शाखा के प्रभारी मंसूर आलम के पास भेजी गयी थी.
इसके बाद से फाइल कहां गयी. किसी अधिकारी को पता नहीं है. जिला खनन विभाग का कहना है कि दोनों ही फाइल विभाग को नहीं लौटायी गयी. लगभग तीन साल बाद फाइल की खोजबीन शुरू की गयी है. जिला खनन पदाधिकारी ने दोनों फाइल की खोजबीन के संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी एमएन प्रसाद को पत्र लिखा है.
जिसमें तत्कालीन डीसी के आदेश पर खनन विभाग ने फाइल भेजी थी, जिसे अब तक विभाग को वापस नहीं की गयी है. उन्होंने पंचायती राज पदाधिकारी से गायब दोनों फाइल के बारे में पता लगाने को कहा है.