27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिदगोड़ा : तीन लाख के जेवर चोरी, एक हिरासत में

– पति बाजार व पत्नी छठ घाट गयी थी, पेइंग गेस्ट की भूमिका संदिग्धवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिदगोड़ा थानांतर्गत भुइयांडीह ग्वाला बस्ती के लाइन नंबर पांच स्थित होल्डिंग नंबर 68 में किरायेदार बीलिंग राज राव के घर में सवा तीन लाख रुपये के आभूषण चोरी हो गयी. घटना 29 अक्तूबर की शाम पौने चार बजे से साढ़े […]

– पति बाजार व पत्नी छठ घाट गयी थी, पेइंग गेस्ट की भूमिका संदिग्धवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिदगोड़ा थानांतर्गत भुइयांडीह ग्वाला बस्ती के लाइन नंबर पांच स्थित होल्डिंग नंबर 68 में किरायेदार बीलिंग राज राव के घर में सवा तीन लाख रुपये के आभूषण चोरी हो गयी. घटना 29 अक्तूबर की शाम पौने चार बजे से साढ़े चार बजे के बीच की है. पुलिस ने मामले में श्री राव के घर रहने वाले पेइंग गेस्ट को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बीलिंग राज राव के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. ———-पुलिस के मुताबिक बीलिंग राज राव, श्याम धर शुक्ला के घर में किरायेदार है. आठ माह से एमआर (मेडिकल रिप्रेंजेटेटिव) उनके घर के एक कमरा में पेइंग गेस्ट बनकर रह रहा है. 29 अक्तूबर की शाम पौने चार बजे उनकी पत्नी पड़ोसी के साथ छठ घाट चली गयी. वह घर का मेन दरवाजा में ताला बंद कर साकची बाजार बैग खरीदने चले गये. साढ़े चार बजे बाजार से लौटे, तो देखा कि मेन दरवाजा खुला हुआ है. कमरे में रखी अलमारी की तलाशी लेने पर पता चला कि सोने की दो चेन, सोने का हार, सोने का एक बिस्कुट, अंगूठी (चार पीस) तथा सोने का झुमका (दो जोड़ा) चोरी कर ली गयी है. पुलिस ने छानबीन में पाया है कि अलमारी खुली है और लॉकर की चाबी भी लटकी थी. ———-बेटे की शादी के लिए जमा किये थे जेवरपुलिस को बीलिंग राज राव ने बताया है कि कुछ माह बाद बेटे की शादी होने वाली है. शादी के लिए उन्होंने जेवर जमा किये थे. ———–कोटपेइंग गेस्ट पर पुलिस संदेह कर रही है, उससे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना बीलिंग राज राव की लापरवाही के कारण हुई है. – शंभू प्रसाद गुप्ता, थाना प्रभारी, सिदगोड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें