24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंबा माई उतरी हैं बाग में हो मां…

सर्द रात, एक टेंट के नीचे सैकड़ों लोग, मौका छठ पर भजन संध्या का. भजन गाने पहुंची थी झूम झूम ताना नाना फेम शहनाज अख्तर. हर साल की तरह इस बार भी छठ के मौके पर सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर धाम में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया था. सूर्य मंदिर कमेटी की ओर […]

सर्द रात, एक टेंट के नीचे सैकड़ों लोग, मौका छठ पर भजन संध्या का. भजन गाने पहुंची थी झूम झूम ताना नाना फेम शहनाज अख्तर. हर साल की तरह इस बार भी छठ के मौके पर सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर धाम में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया था. सूर्य मंदिर कमेटी की ओर से आयोजित भजन संध्या की शुरुआत मां की ज्योत जला कर हुई. सबसे पहले गणेश वंदना हुई. शहनाज अख्तर ने तेरी जय हो गणेश…, बोल जयकारा माते शेरे वाली का…, द्वार आयी मइया के द्वार आयी रे…, अंबा माई उतरी है बाग में हो मां…, पंडा कराये रहो पूजा मइया जी के झूम झूम के…, झूम झूम ताना नाना बाजे मइया पांव पैजनिया… समेत कई भजन गाये. देर रात तक भजन चलता रहा और लोग आनंद उठाते रहे. इस मौके पर रघुवर दास, अमरप्रीत सिंह, बेली बोधनवाला, चंद्रगुप्त सिंह, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह, दुलाल भुईयां, नंद जी प्रसाद, सीएच राम मूर्ति, कृष्णा मार्डी, दिनेश, कमलेश, गुंजन यादव समेत अन्य उपस्थित थे. ——–टीम वर्क पर दें ध्यान : रघुवर कार्यक्रम के दौरान विधायक सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि एकता में बहुत बल है. उन्होंने किसी भी बड़े आयोजन या छोटे काम के लिए भी टीम वर्क पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत बतायी. ——-मां का हुआ शृंगार भजन संध्या के दौरान मां दुर्गा का शृंगार किया गया. विधायक रघुवर दास ने मां दुर्गा को चुनरी ओढ़ायी. उन्होंने शहनाज अख्तर को भी चुनरी देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें