27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया भर के नेताओं ने की है ब्रिटेन में पढ़ाई

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर वर्तमान में दुनिया के हर सात नेताओं में से एक ने ब्रिटेन में पढ़ाई की है. इसमें भारत के भी बड़े नेता शामिल हैं. यह बात ब्रिटिश काउंसिल की ओर से किये गये एक रिसर्च के दौरान सामने आयी. पिछले दिनों यह सर्वे किया गया था. 200 देशों के छात्र पढ़ते […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर वर्तमान में दुनिया के हर सात नेताओं में से एक ने ब्रिटेन में पढ़ाई की है. इसमें भारत के भी बड़े नेता शामिल हैं. यह बात ब्रिटिश काउंसिल की ओर से किये गये एक रिसर्च के दौरान सामने आयी. पिछले दिनों यह सर्वे किया गया था. 200 देशों के छात्र पढ़ते हैं ब्रिटेन में सर्वे में यह भी पता चला कि ब्रिटेन में भारत के करीब 24,000 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. और दुनिया के 200 देशों के करीब तीन लाख 30 हजार छात्र यहां पढ़ाई कर रहे हैं. इसकी जानकारी ब्रिटिश काउंसिल के सदस्यों ने शहर पहुंचने के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये दी. मिलेगी ब्रिटेन में उच्च शिक्षा की जानकारी जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर ब्रिटिश काउंसिल के प्रतिनिधि शहर पहुंच चुके हैं. वे 29 से 30 अक्तूबर तक जुस्को स्कूल साउथ पार्क, कारमेल जूनियर कॉलेज, एनआइटी जमशेदपुर, एडीएल सनशाइन और जेएच तारापोर स्कूल धतकीडीह में एक सेमिनार के दौरान बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान स्टूडेंट्स और अभिभावकों को ब्रिटेन में उच्च शिक्षा के अलग-अलग पाठ्यक्रमों के साथ-साथ ब्रिटिश एजुकेशन पॉलिसी से संबंधित जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें