21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडि़या पाठ्य पुस्तकों की कमी जल्द दूर करेंगे : देवी प्रसाद मिश्रा (फोटो कुमार आनंद)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड में ओडि़शा भाषा-भाषी विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक से संबंधित कमी दूर की जायेगी. इसके लिए झारखंड के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से वे जल्द मिलेंगे. उक्त बातें ओडि़शा के शिक्षा मंत्री देवी प्रसाद मिश्रा ने कहीं. वे रविवार को ओडि़या समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने जमशेदपुर पहुंचे थे. श्री मिश्रा […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड में ओडि़शा भाषा-भाषी विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक से संबंधित कमी दूर की जायेगी. इसके लिए झारखंड के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से वे जल्द मिलेंगे. उक्त बातें ओडि़शा के शिक्षा मंत्री देवी प्रसाद मिश्रा ने कहीं. वे रविवार को ओडि़या समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने जमशेदपुर पहुंचे थे. श्री मिश्रा दानापुर टाटा सुपर एक्सप्रेस से चक्रधरपुर से शाम सवा पांच बजे टाटानगर पहुंचे. स्टेशन पर ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में श्री मिश्रा ने कहा कि झारखंड में ओडि़या भाषा-भाषी बच्चों तथा स्नातक पास छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकों को लेकर परेशानी हो रही है. ओडि़शा सरकार इसे दूर करने के लिए कदम उठा रही है. गैर सरकारी संस्था के माध्यम से ओडि़या भाषा-भाषी शिक्षकों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. सरकार अन्य तरीकों से भी मदद देने की कोशिश कर रही है. शिक्षा मंत्री का स्वागत टाटा नगर स्टेशन पर ओडि़शा के शिक्षा मंत्री देवी प्रसाद मिश्रा का पूर्व विधायक दिनेश षाड़ंगी, उत्कल युवा एकता मंच सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडा, पश्चिम सिंहभूम उत्कल युवा एकता मंच के अध्यक्ष सरोज प्रधान, सरायकेला -खरसावां जिला उत्कल युवा एकता मंच के अध्यक्ष सीके नंदा ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. ओडि़या विद्यार्थियों का मामला उठायंेगे : पारिडाइस्पात एक्सप्रेस से टाटा नगर स्टेशन पहुंचे राज्यसभा सांसद (बीजद) वैष्णवचंद्र पारिडा ने कहा कि झारखंड में ओडि़या भाषा-भाषी स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्कूल की स्थिति अच्छी नहीं है. इस मामले को सदन से लेकर ओडि़शा विधानसभा में उठवायेंगे. उन्होंने कहा कि ओडि़शा सरकार इसे लेकर चिंतित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें