बर्मामांइस एस टाइप में वीणा, पूजा, जस्सी के भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु संवाददाता, जमशेदपुर निमिया के डाढ़ मइया डालेली हिलोरवा कि झूमि-झूमि ना…, जय मां काली, जय काली…, दुअरा पर खड़ा बा पुजरिया, केविड़या खोलऽ ए मइया… , शेरवा पर होइ के सवार जल्दी अइहऽ ए मइया … , मातारानी के भवन… आदि भक्ति गीतों पर श्रद्धालु रात भर झूमते रहे. मौका था आजाद क्लब काली पूजा मैदान एस टाइप मैदान में काली पूजा के अवसर पर आयोजित ऑर्केस्ट्रा का. इस दौरान टी सीरीज की कलाकार वीणा और पूजा झा ( सुर संग्राम ) जसवीर सिंह जस्सी, त्रिलोचन सिंह, संतोष झा, नवनीत मिश्रा ने एक से बढ़ कर एक गीतों की प्रस्तुति की. जसवीर सिंह जस्सी ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद वीणा और पूजा झा ने एक से बढ़ कर एक गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया.आज जादू और मैथिली भजन संध्या शनिवार को काली पूजा के उपलक्ष्य पर जादूगर चंचल बनर्जी संध्या 7 बजे से जादूगरी दिखायेंगे. संध्या 8 बजे से मैथिली भजन संध्या कार्यक्रम में स्थानीय मैथिली कलाकार भजनों की प्रस्तुति करेंगे. इसकी जानकारी पूजा समिति के संरक्षक स्वपन कुमार सिंहदेव ने दी. रविवार को नागपुरी आर्केस्ट्रा रविवार को बर्मामांइस एस टाइप मैदान में नागपुरी ऑर्केस्ट्रा का आयोजन होगा. नागपुरी कलाकार दीपक अंबष्ठ एवं खड़गपुर से आये डांस ग्रुप (10) की ओर से इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
निमिया के डाढ़ मइया डालेली हिलोरवा…( फोटो हैरी लाने गया है.
बर्मामांइस एस टाइप में वीणा, पूजा, जस्सी के भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु संवाददाता, जमशेदपुर निमिया के डाढ़ मइया डालेली हिलोरवा कि झूमि-झूमि ना…, जय मां काली, जय काली…, दुअरा पर खड़ा बा पुजरिया, केविड़या खोलऽ ए मइया… , शेरवा पर होइ के सवार जल्दी अइहऽ ए मइया … , मातारानी के भवन… आदि भक्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement