27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सउदी से लौटी सोनुवा की पहली हाजी

22सोनुवा1 में सोनुवा रेलवे स्टेशन में सामूहिक दुआ मांगते लोग.रेलवे स्टेशन में हुआ स्वागत, मांगी गयी अमन-चैन की दुआप्रतिनिधि सोनुवासोनुवा निवासी शेख तबारक की पत्नी गुलाबजान खातुन बुधवार को हज यात्रा से सोनुवा लौट आयी़ं इस मौके पर काफी संख्या में महिला व पुरुषों ने रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया. स्टेशन परिसर में ही […]

22सोनुवा1 में सोनुवा रेलवे स्टेशन में सामूहिक दुआ मांगते लोग.रेलवे स्टेशन में हुआ स्वागत, मांगी गयी अमन-चैन की दुआप्रतिनिधि सोनुवासोनुवा निवासी शेख तबारक की पत्नी गुलाबजान खातुन बुधवार को हज यात्रा से सोनुवा लौट आयी़ं इस मौके पर काफी संख्या में महिला व पुरुषों ने रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया. स्टेशन परिसर में ही मसजिद-ए-तैयबा के इमाम मौलाना अल्ताफ के नेतृत्व में सामूहिक दुआ मांगी गयी. बता दें कि गुलाबजान बीबी सोनुवा की पहली हाजी हैं़ वे मंगलवार को सउदी अरब से हज के अरकान पूरी करने के बाद कोलकाता पहंुची थीं़ इसके बाद टे्रन से बुधवार सुबह सोनुवा पहुंचीं़ उनका स्वागत करने वालों में हाफिज जमील अख्तर, शेख शौकत, शेख अकबर, नदीम खान, शेख इरशाद, शेख अलाउद्दीन, शाहिन परवीन समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें