24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नुक्कड़ के जरिये सेफ दीपावली का संदेश (फोटो : ऋषि)

स्लग : जुस्को स्कूल कदमा लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुस्को स्कूल कदमा के स्टूडेंट्स ने बुधवार को बिष्टुपुर स्थित चिन्मया विद्यालय और जुस्को स्कूल साउथ पार्क में सेफ दीपावली आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. इस दौरान स्टूडेंट्स ने सुरक्षित व खुशहाल दीपावली मनाने का संदेश दिया. बेल्डीह बस्ती में कैंडल वितरण (फोटो : 22 […]

स्लग : जुस्को स्कूल कदमा लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जुस्को स्कूल कदमा के स्टूडेंट्स ने बुधवार को बिष्टुपुर स्थित चिन्मया विद्यालय और जुस्को स्कूल साउथ पार्क में सेफ दीपावली आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. इस दौरान स्टूडेंट्स ने सुरक्षित व खुशहाल दीपावली मनाने का संदेश दिया. बेल्डीह बस्ती में कैंडल वितरण (फोटो : 22 जुस्को स्कूल कदमा-1 व 2)दूसरी ओर स्कूल के सोशल सर्विस क्लब की ओर से स्टूडेंट्स ने बेल्डीह बस्ती का दौरा किया. स्टूडेंट्स ने बस्ती के बच्चों व निवासियों के बीच कैंडल वितरण कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं. स्कूल की प्राचार्य झुमझुमी नंदी ने बताया कि कैंडल वितरण का उद्देश्य हर घर में रोशनी फैलाना है. इस दौरान क्लब की मॉर्डरेटर मृणालिनी दास भी शामिल थीं. दीपालवी के उपलक्ष्य में आयोजित इन कार्यक्रमों में स्कूल की को-ऑर्डिनेटर आनंदिता रॉय, सीमा तिवारी, साजिया समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहनीय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें