फोटो20 केबीआर 1 – विजेता टीम दिल्ली स्थित स्टेडियम में पदक के साथ.संवाददाता, किरीबुरूदिल्ली में आयोजित 35वें सीनियर नेशनल रैंकिंग आर्चरी चैंपियनशिप में सेल द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी के युवा तीरंदाज इंद्र चंद्र स्वामी ने झारखंड की पुरुष टीम से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता. इंद्र चंद्र के साथ जयंत बिनोद, बुलबुल ने भी स्वर्ण पदक जीत कर झारखंड का नाम रोशन किया है. जबकि महिला टीम में शामिल दीपिका, रीना, सीतारानी टुडू एवं पदभारती टुडू ने स्वर्ण पदक जीता. मिक्स टीम में भी झारखंड को स्वर्ण पदक मिला. जबकि 70 मीटर में दीपिका कुमारी को स्वर्ण एवं जयंत तालुकदार को ब्रांज मेडल मिला. झारखंड को कुल चार स्वर्ण व एक ब्रांज मेडल मिला. उक्त आशय की जानकारी एकलव्य आर्चरी अकादमी के कोच राजेंद्र गुइयां ने देते हुए इंद्र चंद्र स्वामी समेत अन्य तीरंदाजों को बधाई दी है. अकादमी के संयोजक नवीन कुमार सोनकुसरे ने इंद्र चंद्र स्वामी की सफलता पर खुशी जाहिर की एवं बेहतर भविष्य की कामना की.
Advertisement
तीरंदाज इंद्र चंद्र स्वामी ने झारखंड के लिए स्वर्ण पदक जीता
फोटो20 केबीआर 1 – विजेता टीम दिल्ली स्थित स्टेडियम में पदक के साथ.संवाददाता, किरीबुरूदिल्ली में आयोजित 35वें सीनियर नेशनल रैंकिंग आर्चरी चैंपियनशिप में सेल द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी के युवा तीरंदाज इंद्र चंद्र स्वामी ने झारखंड की पुरुष टीम से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता. इंद्र चंद्र के साथ जयंत बिनोद, बुलबुल ने भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement