जमशेदपुर : धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में शिक्षा प्रदान करने का काम जुमा से शुरू हो गया. तालिमी कार्य के साथ-साथ हॉस्टल और कैंटीन के खुल जाने से छात्रों ने राहत की सांस ली है.
पिछले दिनों मदरसा के छात्रों द्वारा हंगामा मचाये जाने के कारण प्रबंधन ने सप्ताह भर के लिए मदरसा में कक्षाएं स्थगित कर दी थीं. इसके बाद छात्रों और उनके अभिभावकों द्वारा माफीनामा के बाद मदरसा फिर से सुचारू रुप से चलाने का फैसला किया गया.
मदरसा फैजुल उलूम के प्रवक्ता हाजी मोहम्मद मुख्तार ने बताया कि प्रबंधन अब बच्चों के लिए अलग से क्लासेस लगाने का फैसला किया है. इसमें सुबह 7 से 9 बजे तक गणित, हिंदी,अंग्रजी में असरी तालीम उन बच्चों को दी जायेगी, जो इनमें कमजोर हैं. सुबह 9 से शाम 4 बजे तक अरबी और असरी तालिम सभी बच्चों को दी जायेगी. कंप्यूटर की तालिम के लिए शाम 4-6 बजे तक कंप्यूटर क्लास होगी.