जमशेदपुर : झारखंड की राजनीतिक धरती भाजपा की रही है. यहां जदयू के साथ छूटने से भी कोई दिक्कत नहीं होगी. यह बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहीं. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के बिष्टुपुर स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में श्री राय ने बताया कहा कि भाजपा जनता के भरोसे यहां स्थायी और बहुमत की सरकार बनाने में सक्षम है. राष्ट्रपति शासन में अपराधियों का बोलबाला त्न श्री राय ने कहा कि राजभवन राष्ट्रपति शासन का दुरुपयोग कर रहा है.
अकेले राजधानी रांची और आसपास में तीन माह में सात सौ से ज्यादा लगों की हत्याएं हो चुकी हैं. राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. श्री राय ने बताया कि राज्य में पार्टी की ओर से जनजागरण अभियान चलाया जायेगा. चुनाव को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. लोकसभा की 14 और विधानसभा की 81 सीटों पर लड़ने की तैयारी के तहत विस्तार से काम चल रहा है.
जदयू बिहार में अलग से जनादेश ले त्नश्री राय ने कहा कि जदयू बिहार के चुनाव में भाजपा को अपना गंठबंधन पार्टी बतायी थी और जनता से वोट मांगा था. अब अलग होने की बात जब हो रही है तो पहले विधानसभा को भंग कर देना चाहिए और नये सिरे से चुनाव में जाना चाहिए ताकि जनता का फिर से विश्वास लिया जा सके, इसके बाद उनको औकात मालूम चल जायेगा.
आडवाणी प्रकरण दु:स्वपन
भाजपा के लिए लालकृष्ण आडवाणी सर्वमान्य नेता है. वे पहले भी हमारे नेता थे और आज भी है और आगे भी बने रहेंगे. वह दु:स्वपन था, जो अब टूट चुका है. श्री राय ने बताया कि नरेंद्र मोदी को चुनाव का प्रभार दिया गया है. झारखंड में भी चुनाव संभावित है. हमने नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वे झारखंड आये और चुनाव को लेकर यहां भी तैयारियों को अंतिम रूप दें.