जमशेदपुर: प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन हिदायत खान ने मंगलवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
श्री खान ने प्रदेश सहित 24 जिलों में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कमेटी के गठन में बड़ी भूमिका निभायी थी. मंगलवार को श्री खान ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की जानकारी जुगसलाई स्थित आवासीय कार्यालय में हुए प्रेस कांफ्रेंस में दी.
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ठीक है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत मनमानी करते हैं. उनके स्तर से मुङो लंबे समय से दरकिनार किया जा रहा था. बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जब रांची में अल्पसंख्यकों से मिलने आये थे, मुङो प्रवेश पत्र तक नहीं मिला था. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में साल में एक बार इफ्तार पार्टी कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ करती है, इस साल प्रदेश अध्यक्ष ने इफ्तार पार्टी तक आयोजन करने नहीं दिया.
चुनाव के वक्त हिदायत खान का पार्टी छोड़ना उचित नहीं है. पार्टी के बड़े नेताओं को उनसे बात करनी चाहिए. हिदायत खान कांग्रेस में हैं और रहेंगे. उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जायेगा.
– अजय सिंह, प्रदेश सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, झारखंड
पार्टी से इस्तीफा देने की जानकारी मुङो नहीं है. मेरे और पार्टी के वरीय नेता उनसे बात करेंगे, उन्हें मनायेंगे.
– विजय खां, जिला अध्यक्ष, पूर्वी सिंहभूम.