27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजा मां अंबे का दरबार, भक्तों की लगी कतार

शहर के कई पूजा पंडालों के पट रविवार व सोमवार को खुल गये, जबकि कई पंडालों के पट आश्विन शुक्ल पक्ष की षष्ठी यानी मंगलवार को खुलेंगे. महाषष्ठी को(मंगलवार) पूजा पंडालों में मां दुर्गा के पूजन के निमित्त विल्व अभिमंत्रण होगा. इसके साथ ही पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा का शुभारंभ होगा. महाषष्ठी […]

शहर के कई पूजा पंडालों के पट रविवार व सोमवार को खुल गये, जबकि कई पंडालों के पट आश्विन शुक्ल पक्ष की षष्ठी यानी मंगलवार को खुलेंगे. महाषष्ठी को(मंगलवार) पूजा पंडालों में मां दुर्गा के पूजन के निमित्त विल्व अभिमंत्रण होगा. इसके साथ ही पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा का शुभारंभ होगा. महाषष्ठी पूजा जगन्माता दुर्गाको जगाने, आमंत्रित और अधिष्ठापित करने का अनुष्ठान है. इस अनुष्ठान के साथ ही पंडालों में दुर्गापूजा का शुभारंभ होगा.
आध्यात्मिक मान्यता व परंपरा के अनुसार महाषष्ठी को यह अनुष्ठान होगा. इसे कल्पारंभ, विल्वनिमंत्रणम्, सरस्वत्यावाहनम् एवं अधिवास और बंगाल में बोधन पूजा भी कहा जाता है. वैदिक मंत्रोच्चर के साथ बेल वृक्ष की पूजा के साथ मां भगवती का आह्वान किया जायेगा. इसके बाद मां को पूजा पंडाल में अधिष्ठापित करने के भाव से बेल वृक्ष से एक टहनी में लगे दो बेल मंडप पर ले जाया जायेगा. वहां एक बेल को धागे से बांध कर मां की प्रतिमा के हाथ से बांधा जाता है.
नौ पत्रिका स्नान के साथ महासप्तमी कल
बुधवार को महासप्तमी पूजा का शुभारंभ नौपत्रिका स्नान के साथ होगा. नौ पत्रिका (जो देवियों का रूप होता है) को नदी तट पर ले जा कर वहां विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चर के साथ स्नान कराया जायेगा. इसके बाद पूजन अनुष्ठान होगा. नौ पत्रिका में केला गाछ, धान का पौधा, मान कच्चू, हल्दी का पौधा, जोड़ा बेल, अनार, अशोक का पौधा या डाली, अपराजिता व बसाक डाल शामिल होता है. इसके बाद सभी नौ पत्रिकाओं को एक पीली या लाल साड़ी में लपेट कर घूंघट में मंडप लाया जायेगा. इसका भाव यही है कि मां को स्नान करा कर मंडप में प्रतिस्थापित करने ले जा रहे हैं. इस नौ पत्रिका को मां दुर्गा की प्रतिमा के बगल में स्थापित किया जायेगा. दुर्गा पूजन के दौरान नौ पत्रिका का भी पूजन होता है. इसके बाद मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खोला जाता है. इसके बाद वैदिक अनुष्ठान व शास्त्रोक्त विधि से दुर्गापूजा की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें