जमशेदपुर: दुर्गापूजा प्रारंभ होने में अभी एक सप्ताह शेष है. टाटा स्टील, जुस्को, टाटा मोटर्स, तार कंपनी समेत छोटी-बड़ी कई कंपनियों में बोनस हो चुका है, लेकिन टिनप्लेट, जेम्को, टीआरएफ का बोनस अभी नहीं हो सका है.
बोनस को लेकर कहीं वार्ता चल रही है तो कहीं प्रबंधन की ओर से समझौते का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि इस बार टाटा मोटर्स में बेहतर बोनस नहीं होने से कर्मचारियों में मायूसी देखी जा रही है. विरोध स्वरूप कर्मचारियों ने कैंटीन का बहिष्कार भी किया है.